फर्जी बैंक अधिकारी बन खाते से निकाले 43 हजार
संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ एटीएम विभाग का वरीय प्रबंधक, मुंबई बताकर एक ठग ने टाटा मोटर्स कर्मचारी जेजी राव के खाते से 43 हजार 384 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में जेजी राव ने मोबाइल नंबर 07407491367 के खिलाफ टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी. घटना […]
संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ एटीएम विभाग का वरीय प्रबंधक, मुंबई बताकर एक ठग ने टाटा मोटर्स कर्मचारी जेजी राव के खाते से 43 हजार 384 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में जेजी राव ने मोबाइल नंबर 07407491367 के खिलाफ टेल्को थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी. घटना 12 जून की है. राव के मुताबिक 12 जून को उनके मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को एसबीआइ, एटीएम विभाग का प्रबंधक बताया. उसने कहा कि आपका एटीएम का येलो कार्ड पुराना हो गया है, उसको बदलना होगा. इसी दौरान उसने कार्ड का नंबर और पिनकोड पूछ लिया. इसके बाद आरोपी ने राव के दूसरे एटीएम कार्ड (बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी) का भी नंबर और पिनकोड जान लिया. फोन कटने के बाद जेजी राव के मोबाइल पर खाते से रुपये निकलाने का मैसेज आया. इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता चला.छापेमारी में गिरफ्तार 20 लोगों को जेल जमशेदपुर. बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मटका अड्डा पर छापेमारी में पकड़े गये 20 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में नरसिंह राव, गुरु तेज सिंह, सूरज कुमार, सुब्रतो नंदी, समुंद्र लोहार, इजाजूल हक, अजय प्रसाद, नितेश अग्रवाल, आशीष प्रसाद, राम दुलार, मनोज सिंह, मुन्ना साहू, गोलू कुमार साहू, राजेश जायसवाल, विक्रम वर्मा, कल्लू वर्मा, राजेश सिंह, मंगल लोहार, राजू मोहंती व शिव कुमार शामिल है. इस मामले में जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बागबेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था.
