बच्चों के साथ पिता हुए पुरस्कृत (फोटो : हैरी.)

जुस्को स्कूल कदमा में फादर्स डे कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजुस्को स्कूल कदमा में शनिवार को फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से यूकेजी तक के करीब 40 बच्चे व उनके पिता शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके लिए पेपर डॉस, ब्लाइंड फोल्ड, बैज मेकिंग समेत कई गेम्स कराये गये, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 11:05 PM

जुस्को स्कूल कदमा में फादर्स डे कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजुस्को स्कूल कदमा में शनिवार को फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से यूकेजी तक के करीब 40 बच्चे व उनके पिता शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके लिए पेपर डॉस, ब्लाइंड फोल्ड, बैज मेकिंग समेत कई गेम्स कराये गये, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद दिया. गेम्स के बाद बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चे व उनके पिता को पुरस्कृत किया गया. यह आयोजन स्कूल की प्राचार्या झुमझुमी नंदी के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम में आनंदिता राय, सीमा तिवारी, स्मिता, शिवानी, स्वाति, जसबीर, गुंजन, वंदना, सोनाली, प्रिया, नीतू, किरण, श्वेता, रश्मि, फिरदौस समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.ये हुए पुरस्कृतबच्चे पिताविनीत महतो यूके महतोजयंत मनोज खेमकापी विजय साई पीएस श्रीनिवासओशी सामंत विश्वजीत सामंतकौशिक पीके महतोचंद्रधर प्रेम कुमार महतोअनन्या रविंद्र कुमारदीपा महतो एम महतो

Next Article

Exit mobile version