जूनियर में केपीएस कदमा तो सीनियर में लोयोला विजेता
हेडिंग::: केपीएस मानगो में वाद-विवाद प्रतियोगिताफोटो केपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर केपीएस मानगो में एसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल अलका सिन्हा, आरती बेदी, रोटेरियन वर्षा चांद और मेक योर इंडिया की डायरेक्टर नंदिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम […]
हेडिंग::: केपीएस मानगो में वाद-विवाद प्रतियोगिताफोटो केपीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर केपीएस मानगो में एसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल अलका सिन्हा, आरती बेदी, रोटेरियन वर्षा चांद और मेक योर इंडिया की डायरेक्टर नंदिता सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें शहर के 16 स्कूलों के कुल 32 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. पहले दिन जूनियर कैटेगरी के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में पहले स्थान पर केपीएस कदमा के राहुल गोराई, दूसरे स्थान पर कारमेल जूनियर की स्मृति प्रकाश, जबकि तीसरे स्थान पर केपीएस मानगो के फारुख अब्दुल्ला रहे. सीनियर सेक्शन में वाद-विवाद के जरिये बच्चों ने क्या शिक्षकों को छात्रों से सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क करना चाहिए, विषय पर अपने-अपने विचारों को रखा. सीनियर क्लास में कुल 13 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें लोयोला स्कूल की आस्था तलवार, दूसरे स्थान पर लोयोला स्कूल के विजिथ श्रीनिवास, जबकि तीसरे स्थान पर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की जसमीत कौर रही. सीनियर वर्ग में निर्णायक के रूप में उज्ज्वला, आसुंदी कुमार व डॉ श्रीकांत नायर उपस्थित थे. आरती बेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.