फोटो है टीएमएच 1, 2, 3

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट ने इंटरस्टीशियल लंग डिजीज पर सीएमइ (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) एवं स्लीप स्टडी एवं ब्रोंकोस्कोपी पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया. इसका संचालन फोर्टिस अस्पताल के जाने माने पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ राजा धर ने किया. कार्यक्र म के संचालन में डॉ ए के प्रूस्टी, डॉ आरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 11:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट ने इंटरस्टीशियल लंग डिजीज पर सीएमइ (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) एवं स्लीप स्टडी एवं ब्रोंकोस्कोपी पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया. इसका संचालन फोर्टिस अस्पताल के जाने माने पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ राजा धर ने किया. कार्यक्र म के संचालन में डॉ ए के प्रूस्टी, डॉ आरपी सामंता एवं डॉ आसिफ अहमद ने उनकी मदद की. इसमें बताया गया कि बाधित निद्रा (डिस्टर्ब्ड स्लीप) एवं खर्राटे लेने की समस्या (स्नोरिंग) से बड़ी संख्या में लोग पीडि़त हैं. डॉक्टरों को इन समस्याओं के बारे में गहराई से जानने एवं नवीनतम जानकारी हासिल करने में मदद मिली. टीएमएच में पिछले डेढ़ वर्ष से एनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के तहत स्लीप स्टडी सेंटर भी काम कर रहा है. इसमें अबतक 125 मरीज स्लीप स्टडी एवं उपयुक्त इलाज से लाभान्वित हो चुके हैं. अस्पताल में पल्मोनोलॉजी एवं इएनटी दोनों ही विभागों द्वारा एडवान्स्ड एंडोस्कोपिक एवं ब्रोन्कोस्कोपिक सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version