हाउस ऑफ प्रेयर की तरफ से उपवास प्रार्थना सभा
जमशेदपुर. बारीडीह स्थित पीएच चर्च परिसर में शनिवार को हाउस ऑफ प्रेयर की तरफ से उपवास प्रार्थना सभा हुई. इस अवसर पर वचन की अगुवाई करते हुए पास्टर साउल कंडूलना ने कहा कि आज हमें प्रार्थना में वक्त व्यतीत करने की जरूरत है, लेकिन हम अपनी आवश्यकताओं को प्राप्त करने में अधिक लगे हैं. प्रभु […]
जमशेदपुर. बारीडीह स्थित पीएच चर्च परिसर में शनिवार को हाउस ऑफ प्रेयर की तरफ से उपवास प्रार्थना सभा हुई. इस अवसर पर वचन की अगुवाई करते हुए पास्टर साउल कंडूलना ने कहा कि आज हमें प्रार्थना में वक्त व्यतीत करने की जरूरत है, लेकिन हम अपनी आवश्यकताओं को प्राप्त करने में अधिक लगे हैं. प्रभु द्वारा प्रदान किये गये अवसर को बहुमूल्य समझें, क्योंकि दिन बुरे हैं, समय निकट है, ध्यान से देखें कि प्रभु की इच्छा क्या है? सांसारिक बातों में खोये बिना हमें नैतिक मूल्यों पर विचार करने की जरूरत है. इस अवसर पर देश, प्रदेश, बीमारों, नौजवानों, गलत रास्ते पर जानेवालों के लिए प्रार्थना की गयी. राज्य में बेहतर शासन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए विशेष प्रार्थना की गयी. शुरुआती प्रार्थना रौनक दास ने और समापन पर पास्टर जय सिंह तिर्की ने प्रार्थना की. समारोह में डॉ वीएस महापात्रा, विजय सेनापति, मिल्ली, शांति सुधा, सिस्टर सिस्टर रौशनी, अरविंद उपस्थित थे.
