…तो डीसी ऑफिस में लगायेंगे बच्चों की क्लास
-आजसू प्रतिनिधिमंडल एडीसी से मिला, दी चेतावनी (फ्लैग-बलदेव बस्ती स्थित सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार का मामलाजमशेदपुर. आजसू नेता कन्हैया सिंह ने कहा है कि पांच दिन के अंदर अगर बलदेव बस्ती स्थित सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार का काम शुरू नहीं होने दिया तो डीसी ऑफिस में बच्चों की क्लास लगायी जायेगी. श्री सिंह ने बताया […]
-आजसू प्रतिनिधिमंडल एडीसी से मिला, दी चेतावनी (फ्लैग-बलदेव बस्ती स्थित सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार का मामलाजमशेदपुर. आजसू नेता कन्हैया सिंह ने कहा है कि पांच दिन के अंदर अगर बलदेव बस्ती स्थित सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार का काम शुरू नहीं होने दिया तो डीसी ऑफिस में बच्चों की क्लास लगायी जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि उक्त स्कूल की मरम्मत का कार्य आजसू एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है. जुगसलाई थाना द्वारा काम बंद करा दिया गया था. इसकी शिकायत पिछले दिनों डीसी ऑफिस में की गयी थी. पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस मसले पर शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी से मिलने पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में माणिक मल्लिक, बाबू मल्लिक, कमलेश दुबे, शिव, संतोष सिंह, मो सरफराज समेत अन्य लोग शामिल थे.