शिक्षक-अभिभावकों ने साझा किये अनुभव (फोटो : यामिनी कांत बीएड कॉलेज फोल्डर)

यामिनी कांत बीएड कॉलेज में पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसालबोनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज मे शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्मानंद सेवा सदन के उपाध्यक्ष मोनू भट्टाचार्य ने बैठक की विधिवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 12:05 AM

यामिनी कांत बीएड कॉलेज में पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसालबोनी स्थित यामिनी कांत बीएड कॉलेज मे शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सत्र 2014-15 के छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्मानंद सेवा सदन के उपाध्यक्ष मोनू भट्टाचार्य ने बैठक की विधिवत शुरुआत और कोर्स पूरा कर चुके छात्र अध्यापकों (छात्र-छात्रा) का मार्गदर्शन करते हुए समाज निर्माण की सीख दी. बैठक में कॉलेज के सचिव यामिना कांत महतो समेत शिक्षिकाओं ने अभिभावकों के साथ अपने अनुभव साक्षा किये. वहीं अभिभावकों ने भी बताया कि यहां शिक्षक प्रशिक्षण पाकर उनके बच्चों की कार्यशैली आदि में कई सकारात्मक बदलाव आये हैं. इससे पूर्व डॉ आशा मिश्र ने स्वागत भाषण किया. शिक्षिका पूनम कुमारी ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पाठ्यसहगामी गतिविधियों की जानकारी दी. संचालन आशा वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन पद्मावती महतो ने किया. राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में रेशमी रानी समेत सभी शिक्षिकाएं, छात्र अध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version