पंचायत चुनाव : बारिकी से करें मतदाता सूची का विखंडीकरण

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी बीडीओ को पंचायत चुनाव के लिए वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडीकरण बारिकी से करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने मतदाता सूची के विखंडीकरण में बीएलओ का भी सहयोग लेने तथा विखंडीकरण के तय समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 1:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी बीडीओ को पंचायत चुनाव के लिए वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडीकरण बारिकी से करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने मतदाता सूची के विखंडीकरण में बीएलओ का भी सहयोग लेने तथा विखंडीकरण के तय समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य की समीक्षा की और विखंडीकरण कार्य में बीएलओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जन सेवक का सहयोग लेने तथा आवश्यक पड़ने पर आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग लेने का निर्देश दिया.————–पश्चिम विस में बीएलओ कार्य से मुक्त हुए शिक्षकमुख्य सचिव के निर्देशानुसार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा (जेएनएसी-एमएनएसी क्षेत्र) में शिक्षक और सहायक शिक्षक को बीएलओ कार्य से शत प्रतिशत मुक्त कर दिया गया है. शिक्षक-सहायक शिक्षक के स्थान पर जनसेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को लगाया गया है. साथ ही पूर्व से पारा शिक्षक बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version