ट्रैफिक समस्या का समाधान करेगी टास्क फोर्स
सिटी एसपी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित, सोमवार को होगी बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहरी की ट्रैफिक समस्या का समाधान अब टास्क फोर्स करेगी. सिटी एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में शनिवार को टास्क फोर्स का गठन किया गया. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को टास्क फोर्स का सदस्य सचिव बनाया गया है.उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व […]
सिटी एसपी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित, सोमवार को होगी बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहरी की ट्रैफिक समस्या का समाधान अब टास्क फोर्स करेगी. सिटी एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में शनिवार को टास्क फोर्स का गठन किया गया. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को टास्क फोर्स का सदस्य सचिव बनाया गया है.उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने 15 सदस्यीय टास्क फोर्स गठन का संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही टास्क फोर्स को नियमित रूप से सप्ताह में कम से कम एक बार बैठक करने तथा ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए शार्ट टर्म-लांग टर्म उपाय की अनुशंसा और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. टास्क फोर्स गठन को लेकर उपायुक्त ने शनिवार को एसएसपी और सिटी एसपी के साथ बैठक की. बैठक के बाद यह तय किया गया कि टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को होगी.टास्क फोर्स एक नजर मेंसिटी एसपी चंदन झा : अध्यक्षट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर : सदस्य सचिवसदस्य : एसडीओ आलोक कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी एजरेंस मिंज, एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार प्रसाद, साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रभात कुमार, बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व टाटा स्टील के प्रतिनिधि.