14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में ओरल कैंसर के मरीज ज्यादा

जमशेदपुर: तंबाकू के अत्याधिक सेवन और जागरूकता की कमी के कारण झारखंड में मुंह के कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस क्षेत्र में फेफड़े, सर्वाइकल और अमाशय के कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है. ज्यादातर मरीज कैंसर के शुरुआती लक्षणों से अनभिज्ञ होते हैं. उक्त बातें कोलकाता से आये कंसल्टेंट […]

जमशेदपुर: तंबाकू के अत्याधिक सेवन और जागरूकता की कमी के कारण झारखंड में मुंह के कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इस क्षेत्र में फेफड़े, सर्वाइकल और अमाशय के कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है. ज्यादातर मरीज कैंसर के शुरुआती लक्षणों से अनभिज्ञ होते हैं. उक्त बातें कोलकाता से आये कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ अरूणांशु कर ने कहीं. वे शनिवार को साकची स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. डॉ कर ने कहा कि झारखंड में खदान व कंपनियों की वजह से हवा में कैंसर फैलाने वाले तत्व घुले हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित मरीज के उपचार के लिए विशेषज्ञ पेशेवरों के समूह की टीम गठित की गयी है. यह टीम मरीजों को शारीरिक और सहायक देखभाल के साथ ही विशेषज्ञों की उपयुक्त टीम तक पहुंच सुनिश्चित कराने पर ध्यान देगी. साथ ही कैंसर उपचार को समग्रता प्रदान करेगी. इस अवसर पर डॉ राजदीप पी गुहा व डॉ ज्योतिरूम गोस्वामी उपस्थित थे.

ब्रह्नानंद हास्पिटल में खुला ऑन्कोलॉजी क्लिनिक
ब्रह्नानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने शनिवार को तामोलिया स्थित अस्पताल में ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत करने घोषणा की. ओपीडी में नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल हावड़ा के विशिष्ट कंसल्टेंट्स हर माह के दूसरे शुक्रवार को आयेंगे. इस ओपीडी में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट कंसल्टेंट डॉक्टर अरूणांशु कर, कंसल्टेंट डॉक्टर राजदीप पी गुहा (सिर व गला के विशेषज्ञ) व रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ज्योतिरूप गोस्वामी (कैंसर रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवा देंगे. इसकी जानकारी के लिए अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर 7547858585 जारी किया गया है. ब्रrानंद अस्पताल के फैसिलिटी निदेशक रूपेश चौबे ने कहा कि कैंसर देखभाल के लिए ओपीडी सेवाओं को शुरू करने का मकसद है समय पर बीमारी का पता लगाकर सुविधा मुहैया कराना और मरीजों को विशेषज्ञों से परामर्श करने का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि कैंसर की जांच और परामर्श के लिए रिपोर्ट को ब्रrानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में टेलीमेडिसिन के जरिये कोलकाता के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ भी साझा किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें