बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ता बिजली विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर बिजली आपूर्ति को सुधारने की मांग कर चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को राजनगर के मुडि़यापाड़ा में जवाहरलाल सोलर पावर मिशन के तहत विद्युत आपूर्ति होने से 24 […]
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ता बिजली विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर बिजली आपूर्ति को सुधारने की मांग कर चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को राजनगर के मुडि़यापाड़ा में जवाहरलाल सोलर पावर मिशन के तहत विद्युत आपूर्ति होने से 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी. जवाहरलाल नेहरू सोलर पावर मिशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब बाहर से विद्युत आपूर्ति नहीं होगी तो यहां बिजली उत्पादन नहीं होगा. राजनगर में सोलर पावर बैठने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति का आंखमिचौनी खेल जारी है. शाम के समय बिजली आपूर्ति नहीं होने से उमस भरी गरमी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.