बरडीह से राजविजयपुर सड़क का शीघ्र निर्माण करने की मांग
फोटो5 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के बरडीह पुलिया से राजविजयपुर 5 किमी तक सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये. उक्त बातें लांदुपोदा पंचायत के मुखिया दुंबी सुरीन ने रविवार को कही. श्री सुरीन ने कहा कि इस सड़क की दस वर्ष से मरम्मत नहीं की गयी है. जबकि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवागमन […]
फोटो5 सीकेपी 51.प्रतिनिधि, बंदगांवकराइकेला पंचायत के बरडीह पुलिया से राजविजयपुर 5 किमी तक सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाये. उक्त बातें लांदुपोदा पंचायत के मुखिया दुंबी सुरीन ने रविवार को कही. श्री सुरीन ने कहा कि इस सड़क की दस वर्ष से मरम्मत नहीं की गयी है. जबकि इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं. सड़क खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. मालूम रहे कि सड़क खराब होने के कारण बरसात में कोई वाहन इस सड़क पर नहीं चलते हैं. लोगों को कराइकेला पैदल ही आना पड़ता है.