जी+टू से ज्यादा के नक्शे को मंजूरी नहीं

जमशेदपुरः टाटा स्टील टाटा लीज एरिया में ग्राउंड प्लस टू से ज्यादा के भवन का नक्शा पास नहीं करेगी. कंपनी ने यह जवाब नगर विकास विभाग को भेज दिया है.... अपने जवाब में टाटा स्टील ने कहा है कि चूंकि, जमशेदपुर में नागरिक सुविधाएं बेहतर हैं. इस कारण ग्राउंड प्लस टू से ज्यादा के भवनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

जमशेदपुरः टाटा स्टील टाटा लीज एरिया में ग्राउंड प्लस टू से ज्यादा के भवन का नक्शा पास नहीं करेगी. कंपनी ने यह जवाब नगर विकास विभाग को भेज दिया है.

अपने जवाब में टाटा स्टील ने कहा है कि चूंकि, जमशेदपुर में नागरिक सुविधाएं बेहतर हैं. इस कारण ग्राउंड प्लस टू से ज्यादा के भवनों को इजाजत देने में परेशानी हो सकती है. लिहाजा, यह संभव नहीं है कि जी प्लस टू से ज्यादा की नयी बिल्डिंग के प्लान को मंजूरी दी जा सके. इस जवाब के बाद अब नगर विकास विभाग के अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है.

क्या है मामला
टाटा स्टील लीज एरिया में ग्राउंड प्लस टू भवन का ही नक्शा पारित करती है. प्रावधान है कि नक्शा पारित कराने के लिए आवेदक को पहले जेएनएसी के पास आवेदन देना होगा. जेएनएसी से आवेदन टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट में भेजा जाता है. वहां से अभी जी प्लस टू से ज्यादा का नक्शा पारित नहीं हो रहा है. जी प्लस टू से ऊपर के भवनों को बिजली-पानी का कनेक्शन भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे कई आवेदन टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट में पेंडिंग हैं. इस कारण नगर विकास सचिव ने पत्र लिखकर टाटा स्टील को कहा था कि वह नक्शा पर स्थिति स्पष्ट करे. जितने नक्शे जमा किये गये हैं, उन्हें या तो कारणों के साथ रिजेक्ट किया जाये या फिर एप्रूवल दिया जाये. इसको लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ने नगर विकास विभाग पर दबाव बनाया था.