सोनारी : चोरी के सामान समेत दो गिरफ्तार (ऋषि)

कागलनगर से कूरियर का बैग चोरी होने की घटना का खुलासाडीएसपी अमर कुमार पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी पुलिस ने कागलनगर से कूरियर का बैग चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी गये दो मोबाइल फोन, बेडशीट तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:05 PM

कागलनगर से कूरियर का बैग चोरी होने की घटना का खुलासाडीएसपी अमर कुमार पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी पुलिस ने कागलनगर से कूरियर का बैग चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी गये दो मोबाइल फोन, बेडशीट तथा एक जोड़ी जूते बरामद किये. पकड़े गये लोगों में गोविंदा डे (10 नंबर बस्ती, गुरुद्वारा रोड) तथा अशोक सागर उर्फ मिर्ची (नेहरू कॉलोनी, सोनारी) शामिल है.यह जानकारी डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने रविवार को सोनारी थाने में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य तीन सदस्य अब भी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि नौ जून को रिंकू कुमार सोनारी कागलनगर में कूरियर का सामान पहुंचाने गया था. इसी दौरान दोनों ने कर्मचारी से बैग चोरी किया था. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चोरी की दो अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. इसमें बिष्टुपुर रामदास भट्ठा तथा एक अन्य जगह पर कूरियर कंपनी का माल चोरी होने की घटना शामिल है. दोनों पूर्व में कूरियर कंपनी में काम करते थे. वे माल डिलिवरी करने वाले लोगों का पीछा करते थे और मौका देखकर माल चोरी कर लेते थे. चोरी माल को वह ग्राहक खोजकर बिक्री करते थे.

Next Article

Exit mobile version