सहाय क्लिनिक में नि:शुल्क थायराइड व एनीमिया जांच शिविर
200 महिलाओं ने करायी जांचलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर थायराइड की समस्या आज आम बात हो गयी है. गले में होने वाली यह बीमारी गर्भवती महिलाओं को अधिक होती है. किसी भी गर्भवती महिला को थायराइड होती है तो इसका प्रभाव उसके बच्चे पर भी पड़ता है. बीमारी का ठीक से उपचार नहीं होने पर बच्चा […]
200 महिलाओं ने करायी जांचलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर थायराइड की समस्या आज आम बात हो गयी है. गले में होने वाली यह बीमारी गर्भवती महिलाओं को अधिक होती है. किसी भी गर्भवती महिला को थायराइड होती है तो इसका प्रभाव उसके बच्चे पर भी पड़ता है. बीमारी का ठीक से उपचार नहीं होने पर बच्चा विकलांग भी पैदा हो सकता है. ये बातें डॉ विनीता सहाय ने कहीं. वह रविवार को मानगो चौक स्थित सहाय क्लीनिक में डॉक्टर्स डे पर आयोजित नि:शुल्क थायराइड व एनीमिया जांच शिविर में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि इसके मरीजों के लिए सही खानपान व व्यायाम बहुत जरूरी है. शिविर में 200 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच करायी. अधिकतर महिलाओं को थायराइड था. उनमें खून की कमी थी. इस दौरान महिलाओं को नि:शुल्क दवा भी दी गयी. मौके पर रूम्मी, संगीता, बसंती, जोबा, कृष्णा व अन्य उपस्थित थे.