नकटी एवं बोंगाजांगा में मूलभूत सुविधा को लेकर बैठक आयोजित

फोटो5 सीकेपी 50प्रतिनिधि, बंदगांवओटार पंचायत के बोंगाजांगा गांव तथा नकटी पंचायत के बाजार परिसर में मुखिया मिथुन गागराई की अध्यक्षता रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की . बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बोंगाजांगा में 900 वोटर हैं व 60 घर हैं. लेकिन अब तक इस क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंची है. नलकूप भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:05 PM

फोटो5 सीकेपी 50प्रतिनिधि, बंदगांवओटार पंचायत के बोंगाजांगा गांव तथा नकटी पंचायत के बाजार परिसर में मुखिया मिथुन गागराई की अध्यक्षता रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की . बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बोंगाजांगा में 900 वोटर हैं व 60 घर हैं. लेकिन अब तक इस क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंची है. नलकूप भी खराब पड़े हैं. ग्रामीणों ने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की इस पर मुखिया श्री गागराई ने कहा कि पेयजल की समस्या दूर कर दी जायेगी. बिजली के लिए विभाग के एसडीओ से मिलेंगे. साथ ही राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी. नकटी पंचायत के ग्रामीणों ने नकटी से नकटी डैम तक सड़क निर्माण तथा नकटी स्वस्थ्य केंद्र में 24 घंटे चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर युगल पान, वीरसिंह गागराई, शत्रुघ्न नाग, साधुचरण बोदरा, बुधवा सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version