ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गया जेल
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर बीते शुक्रवार को हाटगम्हरिया रोड स्थित शिशु मंदिर के सामने वाले घर का ताला तोड़ कर आलमारी से नकदी व जेवरात चोरी करने के आरोपी मो. रमीज को जगन्नाथपुर पुलिस ने पकड़ कर रविवार को जेल भेज दिया. रमीज व अन्य पर संजीत प्रधान ने अपने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने […]
प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर बीते शुक्रवार को हाटगम्हरिया रोड स्थित शिशु मंदिर के सामने वाले घर का ताला तोड़ कर आलमारी से नकदी व जेवरात चोरी करने के आरोपी मो. रमीज को जगन्नाथपुर पुलिस ने पकड़ कर रविवार को जेल भेज दिया. रमीज व अन्य पर संजीत प्रधान ने अपने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने का नामजद एफआइआर थाना में दर्ज कराया गया था. संजीत ने खुद लुतूज होटल से पकड़ कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया था. 10 हजार नकद व लगभग 60 हजार के गहने चोरी का रमीज पर आरोप है.