पुरुलिया रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य
जमशेदपुर. कांटाडीह और टमना स्टेशन के बीच शनिवार को हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण 22 घंटे के बाद टाटा पुरुलिया रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि, साढ़े पंद्रह घंटे में डाउन लाइन को क्लीयर कर लिया गया था. इसके बाद देर शाम को साउथ बिहार और रात में टाटा छपरा एक्सप्रेस का […]
जमशेदपुर. कांटाडीह और टमना स्टेशन के बीच शनिवार को हुई ट्रेन दुर्घटना के कारण 22 घंटे के बाद टाटा पुरुलिया रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. हालांकि, साढ़े पंद्रह घंटे में डाउन लाइन को क्लीयर कर लिया गया था. इसके बाद देर शाम को साउथ बिहार और रात में टाटा छपरा एक्सप्रेस का सिंगल लाइन से परिचालन कराने के बाद देर रात तक दोनों रेल लाइनों को क्लीयर किया गया.चोरी के मामले में वारंट निर्गतजमशेदपुर. जसीडीह-मधुपुर के बीच दो वर्ष पहले ट्रेन में चोरी के एक मामले में न्यायालय में केस खुलने पर शिकायकर्ता बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी के परिजन को मधुपुर कोर्ट से एक वारंट निर्गत हुआ है. वारंट मिलने पर परिजन टाटानगर रेल थाने पहुंचे और वारंट की जानकारी दी. इस पर रेल पुलिस ने नियमानुसार वारंट के साथ मधुपुर कोर्ट में जाने की सलाह दी.