जभासपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस में (फोटो)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मधु कोड़ा की जय भारत समानता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बिरसानगर निवासी दिलीप प्रसाद समर्थकों के साथ रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. साकची कुशवाहा भवन में युवा कांग्रेस की बैठक में सारे लोग शामिल हुए. डॉ अजय कुमार ने पूरी टीम को माला पहना कर स्वागत किया. इधर, अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मधु कोड़ा की जय भारत समानता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बिरसानगर निवासी दिलीप प्रसाद समर्थकों के साथ रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. साकची कुशवाहा भवन में युवा कांग्रेस की बैठक में सारे लोग शामिल हुए. डॉ अजय कुमार ने पूरी टीम को माला पहना कर स्वागत किया. इधर, अपने संबोधन में डॉ कुमार ने कहा कि रघुवर सरकार के बस्तियों को मालिकाना हक देने समेत अन्य झूठे वादों और भ्रष्टाचार की जानकारी घर-घर पहुंचाने का काम कांग्रेस करेगी. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष सिंह ने की. वहीं संचालन तनवीर खान और धन्यवाद ज्ञापन आशीष मुखी ने किया. इस मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता मौजूद थे. जो कांग्रेस में शामिल हुए दिलीप प्रसाद, मंजीत सिंह, मनीष पांडेय, चंदन, विक्की, ओम प्रकाश सिंह, सद्दाम हुसैन, चंद्रमोहन सिंह, राजेश कुमार, परमजीत घोष, भगवान पांडेय, शेरा, मुकेश, विमल, महेश, कमलेश, बबलू, दीपक, रोहित व अन्य.

Next Article

Exit mobile version