4 वर्षीय पंकज को माता- पिता की तलाश (फोटो ऋषि तिवारी की कल दिया था)
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित बाल सुधार गृह में चार वर्षीय लावारिस बच्चे को रखा गया है. मानगो पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह पहुंचा दिया है. बच्चा अपना नाम पंकज महतो, पिता दिलीप महतो और मां का नाम नंदी महतो और आजादनगर का रहने वाला बताता है. वह 20 मई से बाल सुधार गृह में […]
संवाददाता, जमशेदपुर करनडीह स्थित बाल सुधार गृह में चार वर्षीय लावारिस बच्चे को रखा गया है. मानगो पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह पहुंचा दिया है. बच्चा अपना नाम पंकज महतो, पिता दिलीप महतो और मां का नाम नंदी महतो और आजादनगर का रहने वाला बताता है. वह 20 मई से बाल सुधार गृह में है.