डीसी, एसएसपी से आज मिलेंगे बस संचालक, टली हड़ताल (फोटो दुबेजी 3)
संवाददाता, जमशेदपुरमिनी बस संचालकों की मंगलवार को होने वाली सांकेतिक हड़ताल टल गयी है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा सोमवार को डीसी और एसएसपी से मिलने के बाद मिनी बस एसोसिएशन की ओर से की जायेगी. रविवार को मिनी बस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर से मिलकर स्टेशन टीओपी के समीप […]
संवाददाता, जमशेदपुरमिनी बस संचालकों की मंगलवार को होने वाली सांकेतिक हड़ताल टल गयी है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा सोमवार को डीसी और एसएसपी से मिलने के बाद मिनी बस एसोसिएशन की ओर से की जायेगी. रविवार को मिनी बस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर से मिलकर स्टेशन टीओपी के समीप बसों के ठहराव होने पर जुर्माना न लगाने की मांग की. डीएसपी की ओर से इस दिशा में उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर बस संचालकों ने सांकेतिक हड़ताल को टालने का निर्णय लिया. हालांकि, अंतिम निर्णय सोमवार को एसोसिएशन की ओर से लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद, महामंत्री संजय पांडेय, अनिल सिंह, विनय सिंह, अशोक लाल, मो. आफताब, नंदकिशोर शर्मा, अरुण समदर्शी, चेतन, दिलीप झा सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.