भोजपुरी पत्रिका लकीर का पटना में लोकार्पण
(फोटो लकीर के नाम से सेव है)जमशेदपुर से प्रकाशित होती है पत्रिकाजमशेदपुर : अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, पटना की कार्यकारिणी की बेली रोड (पटना) में आयोजित बैठक में नगर के वरिष्ठ कवि-साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण द्वारा संपादित भोजपुरी साहित्य को समर्पित पत्रिका ‘लकीर’ के तीसरे अंक का लोकार्पण किया गया. सम्मेलन के अध्यक्ष रिपुसूदन […]
(फोटो लकीर के नाम से सेव है)जमशेदपुर से प्रकाशित होती है पत्रिकाजमशेदपुर : अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, पटना की कार्यकारिणी की बेली रोड (पटना) में आयोजित बैठक में नगर के वरिष्ठ कवि-साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण द्वारा संपादित भोजपुरी साहित्य को समर्पित पत्रिका ‘लकीर’ के तीसरे अंक का लोकार्पण किया गया. सम्मेलन के अध्यक्ष रिपुसूदन श्रीवास्तव, महामंत्री गुरुचरण सिंह, प्रो ब्रजकिशोर, महामाया प्रसाद विनोद, जयकांत सिंह जय, विश्वनाथ शर्मा, उमाशंकर राय आदि ने पत्रिका का विमोचन किया. इस अवसर पर गंगा प्रसाद अरुण, ब्रजकिशोर दुबे, दिलीप कुमार, रवींद्र शाहाबादी, अंबदत्त गुंजन, रमेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.