साकची : महिला ने लगायी फांसी
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाली निक्की कौर ने रविवार की दोपहर फांसी लगा ली. पड़ोसियों ने महिला को फंदे से उतारा. परिवार के लोग निक्की कौर को एमजीएम थाना ले गये, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. लोगों ने बताया कि निक्की घर में अकेली […]
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाली निक्की कौर ने रविवार की दोपहर फांसी लगा ली. पड़ोसियों ने महिला को फंदे से उतारा. परिवार के लोग निक्की कौर को एमजीएम थाना ले गये, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. लोगों ने बताया कि निक्की घर में अकेली थी. उसका पति रंजीत सिंह चालक है. वह गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ है. घटना के समय सास मानगो गयी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.