पन्ना के दो कारोबारी गिरफ्तार
जमशेदपुर: धालभूमगढ़ में पन्ना का कारोबार करने आये विशाल कुमार सिंह तथा फक्कुद्दीन (दोनों जयपुर, राजस्थान) को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रांजिट इन लॉज में ठहरे हुए थे. सूचना के बाद एएसपी (अभियान) शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी धालभूमगढ़ को […]
जमशेदपुर: धालभूमगढ़ में पन्ना का कारोबार करने आये विशाल कुमार सिंह तथा फक्कुद्दीन (दोनों जयपुर, राजस्थान) को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
दोनों ट्रांजिट इन लॉज में ठहरे हुए थे. सूचना के बाद एएसपी (अभियान) शैलेंद्र कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी धालभूमगढ़ को शामिल कर लॉज में छापामारी की. गिरफ्तार दोनों के पास से 100 ग्राम पन्ना व गार्नेट पत्थर (मूल्य 50 हजार), तीन मोबाइल फोन, एसबीआइ का चेकबुक, एटीएम कार्ड चार पीस तथा नकद 1560 रुपये जब्त किया गया है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों के आधार पर गिरोह का लिंक तलाशने में जुटी है. उन्होंने बताया कि दोनों जयपुर में पन्ना ले जाकर बेचने का कारोबार करते हैं. इस मौके पर एएसपी अभियान भी मौजूद थे.
बिचौलिये के जरिये होता है कारोबार
एसपी ग्रामीण ने बताया है कि जयपुर से आये पन्ना कारोबारी बिचौलियों के माध्यम से पन्ना खरीदते हैं. पुलिस को बिचौलिया का नाम पता है. उसकी तलाश की जा रही है. पन्ना कारोबारी बारीपदा, बॉम्बे चौक तथा रायरंगपुर क्षेत्र में ठहर कर बिचौलिया का इंतजार करते हैं. पूर्व में भी कई बार दोनों पन्ना का पत्थर जयपुर ले गये हैं. तीन दिन पूर्व दोनों धालभूमगढ़ के होटल में आकर बिचौलिया के इंतजार में थे.