छापामारी में 150 किलो मावा-खोवा जब्त
जमशेदपुर: एसडीओ प्रेम रंजन की अगुआई में काशीडीह स्थित नारायण प्रसाद के आवास पर छापा मार कर 150 किलो मावा व खोआ जब्त किये गये. साथ ही सैंपल को जांच के लिए रांची (नामकुम) भेजा जा रहा है. छापामारी में एडीएम अजीत शंकर, फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी […]
जमशेदपुर: एसडीओ प्रेम रंजन की अगुआई में काशीडीह स्थित नारायण प्रसाद के आवास पर छापा मार कर 150 किलो मावा व खोआ जब्त किये गये. साथ ही सैंपल को जांच के लिए रांची (नामकुम) भेजा जा रहा है.
छापामारी में एडीएम अजीत शंकर, फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.
कार्रवाई का इंतजार
विश्वकर्मा पूजा से पूर्व प्रशासन ने छापामारी की थी. जिसमें मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, लेकिन जांच रिपोर्ट में क्या आया, इसकी जानकारी विभाग ने साझा नहीं की. अब तक हुई छापामारी के बाद से किसी पर ठोस कार्रवाई भी नहीं की गयी.