कूड़ा निस्तारण व यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग (फोटो होगा)
जमशेदपुर. पंडित दीन दयाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में मंच ने यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन की व्यवस्था करने, राज्य के सभी प्रखंडों […]
जमशेदपुर. पंडित दीन दयाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में मंच ने यातायात व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन की व्यवस्था करने, राज्य के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ और नियमित करने, कृषि क्षेत्र में सिंचाई व उत्पादन में वैकल्पिक व्यवस्था करने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राथमिक स्तर से प्रारंभ करने, स्थानीय नीति को अविलंब परिभाषित करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संयोजक शैलेश पाठक, कोल्हान संयोजक विनोद तिवारी, संयोजक होपना महाली, ब्रह्मदेव शर्मा, अशोक कुमार सिंह शामिल थे.