वेश एवं वास्ता प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो1 – वेश वास्ता प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.प्रतिनिधि, सीनीपद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में कक्षा नर्सरी से नवम तक वेश एवं वास्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्र म की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने दीप जला कर किया. उसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 6:04 PM

फोटो1 – वेश वास्ता प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.प्रतिनिधि, सीनीपद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में कक्षा नर्सरी से नवम तक वेश एवं वास्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्र म की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने दीप जला कर किया. उसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने प्रत्येक कक्षा के बच्चों का पूर्ण वेश एवं वस्ता के अंतर्गत पठन सामग्री का निरीक्षण किया. प्रत्येक कक्षा से अच्छी व्यवस्था रखने वाले छात्रों का चयन कर पुरस्कार दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से कक्षा नर्सरी से अंजली हंसदा, भोला नाथ महतो एवं राज किशोर महतो, कक्षा बोध से रूप रानी महतो, कुशल लामा एवं प्रियंका महतो, कक्षा प्रथम से संजना गोराई, भार्गवी मांडी एवं प्रत्युष महतो, कक्षा द्वितीय से अर्पित कुमार, देवोनीता दास एवं भूमिका महतो, कक्षा तृतीय से राजू महतो, अनीश महतो एवं देवेश प्रधान, कक्षा चतुर्थ से सगुफ्ता प्रवीण, शीला प्रधान एवं पूजा महतो, पंचम कक्षा से पूजा महतो, सिमरन साव एवं टुंपा साव, कक्षा छह से इरम प्रवीण, सोमेन मंडल, विप्लव मंडल, कक्षा सप्तम से राहुल महतो, शिवानी हांसदा, निपा प्रधान, कक्षा अष्टम से नवमी महतो, लक्ष्मी महतो, पूजा महतो, कक्षा नवम से प्रतिमा मांडी, सीमा महतो एवं वंदना गोराई को पुरस्कार प्राप्त हुआ. कार्यक्र म के संचालन में विद्यालय के शिक्षक त्रिलोचन महतो, गोपन प्रधान, विश्वजीत दे, शेखर महतो, फरजना, सांकी सोरन पूनम, चंदना, संध्या आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version