शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों की सूची तैयार
फोटो5 – रोजगार सेवक हरिचरण सोय शौचालय निर्माण के लिए सूची तैयार करते हुए.प्रतिनिधि, सीनीसीनी पंचायत भवन में रोजगार सेवक हरिचरण सोय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक आम बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों की सूची तैयार की गयी. रोजगार सेवक […]
फोटो5 – रोजगार सेवक हरिचरण सोय शौचालय निर्माण के लिए सूची तैयार करते हुए.प्रतिनिधि, सीनीसीनी पंचायत भवन में रोजगार सेवक हरिचरण सोय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक आम बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों की सूची तैयार की गयी. रोजगार सेवक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे पंचायत में एक भी घर न छूटे. इसके लिए पंचायत भवन में कैंप लगाया गया है. अब तक 760 लोगों की सूची बन चुकी है और 170 लोग प्रतीक्षा सूची में हैं. कंचनपुर गांव में तो काम प्रारंभ हो चुका है. कार्यक्र म में मुख्य रूप से सिदमा गांव के प्रधान शत्रुघ्न प्रमाणिक, बाबूलाल कैवर्त, रवींद्र नायक, नुनूराम महतो, पूर्णिमा देवी, सबिता साहू, सरस्वती महतो आदि उपस्थित थे.