डॉ अजय पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप गठित फोटो हैरी 7
– वर्ष 2011 के मामले में जमशेदपुर कोर्ट में सशरीर पेश हुए डॉ अजय- साकची थानेदार के बयान पर डॉ अजय के खिलाफ दर्ज हुआ था केस संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सोमवार को जमशेदपुर सीजेएम अशोक कुमार की अदालत में पेश हुए. […]
– वर्ष 2011 के मामले में जमशेदपुर कोर्ट में सशरीर पेश हुए डॉ अजय- साकची थानेदार के बयान पर डॉ अजय के खिलाफ दर्ज हुआ था केस संवाददाता, जमशेदपुरचुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार सोमवार को जमशेदपुर सीजेएम अशोक कुमार की अदालत में पेश हुए. इस दौरान उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप गठित किया गया. कोर्ट में डॉ अजय के साथ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, अधिवक्ता बबीता जैन मौजूद थी. गौरतलब हो कि जमशेदपुर लोकसभा उप-चुनाव की घोषणा के बाद साकची कालीमाटी रोड में डॉ अजय और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल का होर्डिंग लगा था. इस मामले साकची थाना प्रभारी भोला प्रसाद के बयान पर 26 जून 2011 को डॉ अजय कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में पुलिस अनुसंधान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी का नाम केस से हटा दिया था. दो जनवरी 2012 को पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था. इसके बाद सीजेएम की अदालत ने 2 जनवरी 2012 को डॉ अजय कुमार के खिलाफ संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया था.