बीएसएस प्रणवानंद विद्यामंदिर का वार्षिकोत्सव फोटो रिषी 38 व 39
33 बच्चों को मिली स्कॉलरशिप व दस को पुरस्कारजमशेदपुर. सोनारी स्थित बीएसएस प्रणवानंद विद्यामंदिर उच्च विद्यालय का सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के प्रभारी सचिव स्वामी विश्वरूपानंदजी महाराज ने दीप जलाकर किया. समारोह में कुल 33 बच्चों को स्कॉलरशिप तथा दस बच्चों को शहर के व्यवसायी सुभाष मूनका ने पुरस्कार दिया. […]
33 बच्चों को मिली स्कॉलरशिप व दस को पुरस्कारजमशेदपुर. सोनारी स्थित बीएसएस प्रणवानंद विद्यामंदिर उच्च विद्यालय का सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के प्रभारी सचिव स्वामी विश्वरूपानंदजी महाराज ने दीप जलाकर किया. समारोह में कुल 33 बच्चों को स्कॉलरशिप तथा दस बच्चों को शहर के व्यवसायी सुभाष मूनका ने पुरस्कार दिया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक उपस्थित थे. इनको मिला पुरस्कार: वर्ष 2015 की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च नंबर लाने वाले शुभम डे, दीपक कुमार सिंह, गौरव निषाद, विश्वनाथ प्रमाणिक, सुमित कुमार, आकाश डे, यशोदा महाली, शांतनु दास, सत्यम दास, बी लोकेश राव को पुरस्कार मिला.