आप नेताओं ने की एसएसपी से मुलाकात (फोटो हैरी 6)
जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी नेताओं ने सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों सांसद के आवास पर हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में भाजपा नेताओं की ओर से आप नेताओं पर झूठा आरोप लगाया गया है. उन्होंने लगायी गयी […]
जमशेदपुर. आम आदमी पार्टी नेताओं ने सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों सांसद के आवास पर हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में भाजपा नेताओं की ओर से आप नेताओं पर झूठा आरोप लगाया गया है. उन्होंने लगायी गयी गलत धाराओं को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो व उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया जाये. इस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि वे पूरे मामले की जांच करवायेंगे और नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर उपेंद्र पांडेय, दुर्गा अग्रवाल, राम दरश राय, दिनेश महतो, राजकुमार पासवान, प्रेम कुमार, सुमंत चौधरी, राजकुमार पासवान, सत्येंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.