बिष्टुपुर : शेयर ट्रेडिंग खाता हैक कर 1.80 लाख की निकासी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर सीएच एरिया (नॉर्थ) रोड नंबर पांच, कार्यालय नंबर सात स्थित ट्रेडिंग कंपनी एसकेजी फाइनांसियल सर्विसेस का खाता हैक कर 1.80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 23 मई 15 की है. बिष्टुपुर थाना में संजय कुमार मिश्रा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला (आइटी एक्ट) दर्ज किया गया है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर सीएच एरिया (नॉर्थ) रोड नंबर पांच, कार्यालय नंबर सात स्थित ट्रेडिंग कंपनी एसकेजी फाइनांसियल सर्विसेस का खाता हैक कर 1.80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना 23 मई 15 की है. बिष्टुपुर थाना में संजय कुमार मिश्रा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला (आइटी एक्ट) दर्ज किया गया है. जिस साइट से खाता हैक किया गया है, पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने कहा है कि जिसने खाता हैक किया, वह पासवर्ड हासिल करने के बाद ही रुपये निकाल सकता है.