दो अगस्त से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेवघर श्रावणी मेले के लिए दो अगस्त से टाटानगर से श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. यह ट्रेन चारों सप्ताह प्रत्येक रविवार रात में टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और जसीडीह स्टेशन तक जायेगी और दूसरे दिन लौटेगी.——————पौसैता स्टेशन पर रुकेगी इस्पात एक्सप्रेसटाटा होकर चलने वाली […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदेवघर श्रावणी मेले के लिए दो अगस्त से टाटानगर से श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. यह ट्रेन चारों सप्ताह प्रत्येक रविवार रात में टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और जसीडीह स्टेशन तक जायेगी और दूसरे दिन लौटेगी.——————पौसैता स्टेशन पर रुकेगी इस्पात एक्सप्रेसटाटा होकर चलने वाली इस्पात एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12872) श्रावण माह में दो अगस्त, नौ अगस्त, 16 अगस्त और 23 अगस्त को पौसैता स्टेशन पर रुकेगी. यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान का भंडारा होगा.———————रेल डीएसपी ने की क्राइम मीटिंग47 लाख की चोरी व नवजात मिलने का मुद्दा उठाजमशेदपुर. रेल डीएसपी सी केरकेट्टा ने सोमवार को टाटानगर सर्किल (टाटा, घाटशिला, चांडिल, समेत अन्य आस-पास थाना क्षेत्र) के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में पिछले दिनों हुई 47 लाख की ज्वेलरी चोरी और सुवर्णरेखा एक्सप्रेस में नवजात मिलने समेत कई मुद्दे उठे. क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने और हर घटना की सूचना मुख्यालय को देने का आदेश दिया.