17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उरमा स्टेशन पर नक्सली हमला, विस्फोट व तोड़फोड़

वरीय संवाददाता जमशेदपुरआद्रा डिवीजन के अंतर्गत चांडिल और पुरूलिया स्टेशन के बीच स्थित उरमा स्टेशन (बंगाल) पर हथियार बंद नक्सलियों ने हमला बोला. यह घटना रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है. सुनसान पड़े स्टेशन के समीप देसी बम विस्फोट किया इसके बाद स्टेशन के अंदर और आस-पास इलाके में नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ भी […]

वरीय संवाददाता जमशेदपुरआद्रा डिवीजन के अंतर्गत चांडिल और पुरूलिया स्टेशन के बीच स्थित उरमा स्टेशन (बंगाल) पर हथियार बंद नक्सलियों ने हमला बोला. यह घटना रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है. सुनसान पड़े स्टेशन के समीप देसी बम विस्फोट किया इसके बाद स्टेशन के अंदर और आस-पास इलाके में नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ भी की. नक्सली 25 की संख्या में थे. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने घटना की पुष्टि की. इतना ही नहीं देर रात रेल पुलिस मुख्यालय से बंगाल क्षेत्र में हुई घटना को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के स्टेशनों के साथ टाटानगर व धनबाद रेल जिला के सभी थाना को अलर्ट किया गया है. रेल एसपी ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए संवेदनशील जगहों में विशेष चौकसी की जा रही है. खासकर रात में चलने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम को और दुरूस्त किया गया है. इसके लिए आरपीएफ से समन्वयन बनाकर काम किया जा रहा है. नक्सली वारदात और अन्य अप्रिय घटना से ससमय निपटने के लिए रेल पुलिस झारखंड मुख्यालय से एक हेल्प लाइन नंबर 1512 जारी किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel