बिष्टुपुर : गांजा के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना क्षेत्र के वोल्टास बिल्डिंग बस स्टैंड के पास से पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ चिंटू कुमार (जोरी चतरा) को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो साथी छोटे खान तथा राजा उर्फ मेराज (जवाहरनगर) फरार हो गये. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बिष्टुपुर थाने में दारोगा उपेंद्र नारायण सिंह […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना क्षेत्र के वोल्टास बिल्डिंग बस स्टैंड के पास से पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ चिंटू कुमार (जोरी चतरा) को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो साथी छोटे खान तथा राजा उर्फ मेराज (जवाहरनगर) फरार हो गये. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बिष्टुपुर थाने में दारोगा उपेंद्र नारायण सिंह के बयान पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने चिंटू को जेल भेज दिया. —————–बाइक चोरी का 18 माह बाद मामला दर्जजमशेदपुर. बिष्टुपुर थाने में बाइक चोरी की घटना के संबंध में 18 महीने बाद मामला दर्ज किया गया है. सोनारी जहरा टोला निवासी विवेक दास की बिष्टुपुर रोशन टावर के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. घटना 16 दिसंबर 13 की है.