मानगो बस स्टैंड में बनेगा पक्का टिकट काउंटर
संवाददाता, जमशेदपुर नगर विकास विभाग के फंड से मानगो बस स्टैंड में पांच लाख रुपये की लागत से पक्का टिकट काउंटर बनेगा. तीन माह में इसे तैयार कर बस संचालकों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जायेगा. पार्क का होगा सौंदर्यीकरण मानगो चौक, चेपा पुल, एमजीएम चौक और जुगसलाई चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. […]
संवाददाता, जमशेदपुर नगर विकास विभाग के फंड से मानगो बस स्टैंड में पांच लाख रुपये की लागत से पक्का टिकट काउंटर बनेगा. तीन माह में इसे तैयार कर बस संचालकों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जायेगा. पार्क का होगा सौंदर्यीकरण मानगो चौक, चेपा पुल, एमजीएम चौक और जुगसलाई चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मानगो के तीनों चौक के सौंदर्यीकरण पर 25 लाख रुपये, जुगसलाई चौक के सौंदर्यीकरण पर लगभग पांच लाख खर्च होंगे. तीन से छह माह में योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.