22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो की स्क्रीनिंग 13 को

ऑडिशन में 30 युवक-युवती शामिल हुए, टॉप 10 चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित टीसीसी में जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के एंेकर का ऑडिशन संपन्न हो गया. ऑडिशन में शामिल 30 युवक-युवतियों में से 10 युवक और 10 युवतियों को टॉप टेन चुना गया है. 13 जुलाई को आयोजित कार्यशाला में टॉप 10 में […]

ऑडिशन में 30 युवक-युवती शामिल हुए, टॉप 10 चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित टीसीसी में जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के एंेकर का ऑडिशन संपन्न हो गया. ऑडिशन में शामिल 30 युवक-युवतियों में से 10 युवक और 10 युवतियों को टॉप टेन चुना गया है. 13 जुलाई को आयोजित कार्यशाला में टॉप 10 में से सबसे बेहतर का चयन किया जायेगा.जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के निदेशक सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि 30 लोगों में से 10 युवकों प्रो लखाई बास्के, गुरुचरण मुर्मू, गुलशन टुडू, कस्तुरी हांसदा, गोपाल हांसदा, बीरबल कुमार हेंब्रम, लखाई बास्के (जूनियर), मइशा हांसदा, भादो सोरेन, पोरेश हांसदा और 10 युवतियों जोबा मुर्मू, प्रतिमा टुडू, सुमी हांसदा, सिधो मुर्मू, पार्वती हांसदा, रेणुका देवगम, सुमन पूर्ति, सलमा मुर्मू, मानी सोरेन व उषा टुडू का चयन किया गया है. बेसरा ने बताया कि पितांबर हांसदा को टीवी व एफएम रेडियो का प्रबंधक, रतन कुमार बेसरा को को-ऑर्डिनेटर और उन्हें निदेशक चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें