जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो की स्क्रीनिंग 13 को
ऑडिशन में 30 युवक-युवती शामिल हुए, टॉप 10 चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित टीसीसी में जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के एंेकर का ऑडिशन संपन्न हो गया. ऑडिशन में शामिल 30 युवक-युवतियों में से 10 युवक और 10 युवतियों को टॉप टेन चुना गया है. 13 जुलाई को आयोजित कार्यशाला में टॉप 10 में […]
ऑडिशन में 30 युवक-युवती शामिल हुए, टॉप 10 चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित टीसीसी में जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के एंेकर का ऑडिशन संपन्न हो गया. ऑडिशन में शामिल 30 युवक-युवतियों में से 10 युवक और 10 युवतियों को टॉप टेन चुना गया है. 13 जुलाई को आयोजित कार्यशाला में टॉप 10 में से सबसे बेहतर का चयन किया जायेगा.जोहार टीवी और संताली एफएम रेडियो के निदेशक सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि 30 लोगों में से 10 युवकों प्रो लखाई बास्के, गुरुचरण मुर्मू, गुलशन टुडू, कस्तुरी हांसदा, गोपाल हांसदा, बीरबल कुमार हेंब्रम, लखाई बास्के (जूनियर), मइशा हांसदा, भादो सोरेन, पोरेश हांसदा और 10 युवतियों जोबा मुर्मू, प्रतिमा टुडू, सुमी हांसदा, सिधो मुर्मू, पार्वती हांसदा, रेणुका देवगम, सुमन पूर्ति, सलमा मुर्मू, मानी सोरेन व उषा टुडू का चयन किया गया है. बेसरा ने बताया कि पितांबर हांसदा को टीवी व एफएम रेडियो का प्रबंधक, रतन कुमार बेसरा को को-ऑर्डिनेटर और उन्हें निदेशक चुना गया है.