सेल्स टैक्स संग्रह का ग्रोथ गिरा, सरकार चिंतित

सेल्स टैक्स विभाग की वसूली एक नजर में : (सभी आंकड़े लाख रुपये में)अंचलजून -15 तक का लक्ष्य2014 जून तक का संग्रह2015 जून तक का संग्रहजमशेदपुर11815.009128.3111080.85अरबन5386.004294.445249.08सिंहभूम3135.002507.092570.44आदित्यपुर11683.009323.537873.00चाईबासा1727.001479.27950.31कुल33746.0026732.6427723.68वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग के राजस्व संग्रह में मामूली ग्रोथ दर्ज किया गया है, जबकि आदित्यपुर और चाईबासा अंचल ने जून माह में नेगेटिव स्थिति पहुंच गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:05 PM

सेल्स टैक्स विभाग की वसूली एक नजर में : (सभी आंकड़े लाख रुपये में)अंचलजून -15 तक का लक्ष्य2014 जून तक का संग्रह2015 जून तक का संग्रहजमशेदपुर11815.009128.3111080.85अरबन5386.004294.445249.08सिंहभूम3135.002507.092570.44आदित्यपुर11683.009323.537873.00चाईबासा1727.001479.27950.31कुल33746.0026732.6427723.68वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग के राजस्व संग्रह में मामूली ग्रोथ दर्ज किया गया है, जबकि आदित्यपुर और चाईबासा अंचल ने जून माह में नेगेटिव स्थिति पहुंच गयी है. सेल्स टैक्स विभाग की लगातार कोशिशों के बावजूद अंचलों में टैक्स संग्रह की खराब स्थिति पर पूरे डिवीजन पर ही सवाल उठने लगे हैं. सरकार का दावा है कि लगभग सारी कंपनियां मंदी से उबर चुकी हैं, फिर भी ऐसी स्थिति क्यों है? चाईबासा अंचल के लिए जून 2015 के लिए 775.00 लाख रुपये कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, इसके विपरीत मात्र 320.99 लाख रुपये ही संग्रह हो पाया. पिछले साल जून माह में 711.55 लाख रुपये संग्रह किये गये थे. यही स्थिति आदित्यपुर अंचल की रही. इस अंचल का जून माह में लक्ष्य 5947.00 लाख रुपये था, इसके विपरीत 4219.70 लाख रुपये की वसूली हो पायी थी. 2014 के जून माह में 4629.25 लाख रुपये की वसूली हुई थी. आदित्यपुर अंचल 8.85 फीसदी जबकि चाईबासा में 54.89 फीसदी कम टैक्स संग्रह किया गया.

Next Article

Exit mobile version