परसुडीह : अखबार के कर्मचारी से लूटपाट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघीघीडीह जेल के पास बीती रात पंकज कुमार सिंह से मारपीट कर मोबाइल व एक हजार रुपये की नकद लूट ली गयी. इस मामले में पंकज ने परसुडीह थाने में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के मुताबिक पंकज करनडीह स्थित एक अखबार के कार्यालय में काम करता है और […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघीघीडीह जेल के पास बीती रात पंकज कुमार सिंह से मारपीट कर मोबाइल व एक हजार रुपये की नकद लूट ली गयी. इस मामले में पंकज ने परसुडीह थाने में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के मुताबिक पंकज करनडीह स्थित एक अखबार के कार्यालय में काम करता है और वह ड्यूटी पर जा रहा था. इस बीच तीनों ने उसे रोका, नाम-पता पूछा और घटना को अंजाम दिया. ——–मानगो : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. मानगो थाने में कोर्ट के आदेश पर जूली गुप्ता के बयान पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है. इसमें रामपदो प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, जानकी देवी, संजू, ओंकार प्रसाद, दयानंद प्रसाद गुप्ता, दयानंद की पत्नी, अशोक गुप्ता, टिंकू तथा सोनी कुमारी को आरोपी बनाया गया है.