जमशेदपुर : साकची जामा मसजिद के बगल में पर्यटन विभाग की ओर से करीब 1.25 एकड़ जमीन पर 24 कमरों का तीन मंजिला भवन वर्ष 2007 से बन कर तैयार है. इसका प्रारंभिक प्राक्कलन 4.50 करोड़ रुपये का था, जो बाद में बढ़ कर छह करोड़ रुपये हो गया. भवन बनने के सात साल बाद भी इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
एक निजी कंपनी द्वारा इसके संचालन के लिए टेंडर भी किया गया था. आसपास के इलाके से अतिक्रमण भी हटाया गया, लेकिन इसका कोई उपयोग आज तक नहीं हो पाया.