प्रशासन की सख्ती से झुके वैन चालक, हड़ताल खत्म

जमशेदपुर: स्कूली वाहन चालकों की मनमानी और हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को सिटी बस देने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के पास 50 सिटी बसें है, जिनमें से 35 बसें चालू हालत में हैं. 35 सीटों वाली बस में 52 बच्चे (12 वर्ष तक) एक बार में ले जाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:40 AM
जमशेदपुर: स्कूली वाहन चालकों की मनमानी और हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को सिटी बस देने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन के पास 50 सिटी बसें है, जिनमें से 35 बसें चालू हालत में हैं. 35 सीटों वाली बस में 52 बच्चे (12 वर्ष तक) एक बार में ले जाये जायेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार की शाम चार बजे स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक बुलायी गयी है. वहीं प्रशासन की से वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्णय लेते ही स्कूली वाहन चालकों ने मंगलवार से हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.
जमशेदपुर स्कूली वाहन संचालक संघ के अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि बच्चों व अभिभावकों की परेशानी और जिला प्रशासन की ओर से वाहनों में बच्चों को बैठाने की क्षमता सार्वजनिक करने के बाद हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया गया. मंगलवार से चालक बच्चों को उनके घर से पिकअप करेंगे.
इसे लेकर सोमवार की शाम मोदी पार्क में जमशेदपुर स्कूल वाहन सेवा संचालक समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के संरक्षक गोपाल जायसवाल, अध्यक्ष संतोष मंडल, मोहनलाल अग्रवाल, जरासंघ सिंह, जय प्रकाश मिश्र,उपाध्यक्ष शमीम अहमद, एलबी सिंह, रमेश तिवारी, कमलेश त्रिपाठी, जीसीएस राव, जितेंद्र यादव सहित काफी चालक उपस्थित थे. इससे पूर्व सोमवार की सुबह में काफी संख्या में स्कूली वाहन चालक डीसी और एसडीओ कार्यालय में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version