ईद पर शू बाजार में मिल रही ग्राहकों छूट (फोटो हैरी अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
-पांच हजार की खरीद पर पांच और आठ या उससे अधिक की खरीद पर 10 फीसदी छूटसंवाददाता, जमशेदपुर ईद के अवसर पर बिष्टुपुर बाजार में स्थित शू बाजार शोरूम में ग्राहकों को खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है. उक्त बातें मंगलवार को शोरूम में आयोजित पे्रसवार्ता में शो रूम के मालिक सरदार चरणजीत […]
-पांच हजार की खरीद पर पांच और आठ या उससे अधिक की खरीद पर 10 फीसदी छूटसंवाददाता, जमशेदपुर ईद के अवसर पर बिष्टुपुर बाजार में स्थित शू बाजार शोरूम में ग्राहकों को खरीदारी पर आकर्षक छूट दी जा रही है. उक्त बातें मंगलवार को शोरूम में आयोजित पे्रसवार्ता में शो रूम के मालिक सरदार चरणजीत सिंह व सरदार अमनदीप सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल ऑफर के तहत पांच हजार या उससे अधिक की खरीद पर पांच प्रतिशत व आठ हजार या उससे अधिक की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. आने वाले पर्व में भी शोरूम में कई प्रकार की छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस शोरूम में पुरुषों के लिए हर प्रकार के ब्रांडेड जूते उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत पांच सौ से दस हजार रुपये तक रखी गयी है. वहीं लेडिज के लिए 350 से 3500 तक के रेंज में सैंडल व जूतियां उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए आकर्षक सैंडल एवं जूतों की रेंज 300 से 1500 के बीच है. साथ ही शोरूम में लेडिज फैंसी हैंड बैग, कॉसमेटिक्स के ब्रांडेड उत्पाद व ज्वेलरी भी उपलब्ध हैं.
