न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1.उलीडीह मानगो में 11 केवी हाइटेंशन का तार गिरा, तीन घायल, विरोध में बस्तीवाले ने डिमना पावर सब स्टेशन पर हंगामा, प्रदर्शन, तालाबंदी.2.कुभ मेला नासिक के लिए टाटा होकर चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से.3. आगमी10 जुलाई को साढ़े सात घंटे के मेगा पावर ब्लाक, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित होंगी.4.जुनियर ट्रेन ड्राइवरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

1.उलीडीह मानगो में 11 केवी हाइटेंशन का तार गिरा, तीन घायल, विरोध में बस्तीवाले ने डिमना पावर सब स्टेशन पर हंगामा, प्रदर्शन, तालाबंदी.2.कुभ मेला नासिक के लिए टाटा होकर चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से.3. आगमी10 जुलाई को साढ़े सात घंटे के मेगा पावर ब्लाक, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित होंगी.4.जुनियर ट्रेन ड्राइवरों के भरोसे दूरंतो समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें, एक हजार जुनियर ट्रेन ड्राइवरों ने प्रमोशन को लेकर डीआरएम को ज्वाइंट अपील की.5.टाटा खड़गपुर मेमू ट्रेन से युवक गिरा, घायल. बेसुध हालत में अस्पताल भेजा गया.6.टाटानगर में सेफ्टी पर सेनिमनार, एलआरएसए के राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड एमएन प्रसाद शामिल हुए.7.केंद्र के एक साल और झारखंड में छह माह की सरकार फेल : सुखदेव भगत.8.अन्य.

Next Article

Exit mobile version