जोजोबेड़ा वार्ड के मतदाताओं को पंचायत से अलग करें : मुखिया
-गोविंदपुर के तीन मुखिया ने उपायुक्त को पत्र लिखा संवाददाता,जमशेदपुर उत्तरी छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत के मुखिया समेत तीन मुखिया ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत मौजा जोजोबेड़ा वार्ड नंबर- 19 में पड़ने वाले मतदाताओं का नाम छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत से अलग करने की मांग की है. मुखिया का कहना है कि […]
-गोविंदपुर के तीन मुखिया ने उपायुक्त को पत्र लिखा संवाददाता,जमशेदपुर उत्तरी छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत के मुखिया समेत तीन मुखिया ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत मौजा जोजोबेड़ा वार्ड नंबर- 19 में पड़ने वाले मतदाताओं का नाम छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत से अलग करने की मांग की है. मुखिया का कहना है कि वर्तमान में सर्वे व नाम जोड़ने का काम चल रहा है अत: इन विसंगतियों को सुधारा जा सकता है. पत्र में कहा गया है कि बोला बागान, रामपुर गिट्टी मशीन, सुंदरहातु का अंश व कोदाडीह के अंश में बसे मतदाता का नाम उत्तरी छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत व पश्चिमी छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत में है पर बस्ती जमशेदपुर अक्षेस के जोजोबेड़ा वार्ड नंबर 19 में आती है. पत्र लिखने वालो में उत्तरी छोटा गोविंदपुर ग्राम पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंंह, दक्षिण छोटा गोविंदपुर पंचायत के मुखिया सत्यनारायण गोंड, दक्षिण मध्य पंचायत की मुखिया गिरबाला लोहरा शामिल हैं.इसलिए लिखा पत्र : इन बस्तियों के मतदाता का नाम तो पंचायत की सूची में है पर जब उस बस्ती में सड़क या अन्य योजना पर काम शुरू किया जाता है तो अक्षेस व टिस्को के पदाधिकारी विरोध दर्ज करवाकर काम रुकवा देते हैं.