मजदूरों ने टिस्को पी प्लांट के गेट पर किया प्रदर्शन

रोजगार देने के आश्वासन पर मांगे लोग डेढ़ घंटे तक ठप रहा काम-काज फोटो ::: 7 नोवा 1. पी प्लांट पर प्रदर्शन करते मजदूर 7 नोवा 2. ठेकेदार को ज्ञापन सौंपते मजदूर नेता इजहार राहीप्रतिनिधि, नोवामुंडी. झारखंड ठेका मजदूर संघ के बैनर तले रोजगार की मांग को लेकर मजदूरों ने टिस्को के पी प्लांट गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

रोजगार देने के आश्वासन पर मांगे लोग डेढ़ घंटे तक ठप रहा काम-काज फोटो ::: 7 नोवा 1. पी प्लांट पर प्रदर्शन करते मजदूर 7 नोवा 2. ठेकेदार को ज्ञापन सौंपते मजदूर नेता इजहार राहीप्रतिनिधि, नोवामुंडी. झारखंड ठेका मजदूर संघ के बैनर तले रोजगार की मांग को लेकर मजदूरों ने टिस्को के पी प्लांट गेट के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक कार्य बाधित रहा. मंगलवार को सुबह सात बजे से अध्यक्ष इजहार राही की अगुवाई में आंदोलनकारी मजदूरों ने पी प्लांट गेट पर जमा हो गये. बैटमैन कंपनी के मजदूरों को प्रदर्शनकारियों ने अंदर घुसने नहीं दिया. मजदूर हंगामा करने लगे. इसके बाद बैटमैन कंपनी के पेटी कांटै्रक्टर ट्रीडेंट (राउरकेला) के कर्मचारी नवीन कुमार व संजय जैसे ही गेट पर पहुंचे, मजदूरों ने उन्हें घेर लिया और स्थानीय बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने की मांग करने लगे. इजहार राही ने ठेकेदार से समझौता वार्ता की. बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने की सहमति बनी. मौके पर बेरोजगार युवकों की सूची बनी. इन नवयुवकों को पीटी व मेडिकल कराकर रोजगार देने का भरोसा दिया गया. तब जाकर आक्रोशित मजदूर शांत हुए. गौरतलब है कि टिस्को की पी प्लांट लोडिंग प्वाइंट से ओडि़शा स्थित काटामाटी माइंस तक लौह अयस्क ढुलाई के लिए कंवेनर बेल्ट लगाया जाना है. इस कार्य को करने के लिए अफ्रीका की बैटमैन कंपनी को करीब 300 करोड़ रुपये का टेंडर मिला है. इस कंपनी ने पेटी कांटै्रक्ट को काम ओडि़शा के राउरकेला के ठेकेदार ट्रीडेंट को दे रखा है. फिलहाल 28 मजदूरों को काम में लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version