नोवामुंडी : स्वरोजगार पर महिला समूहों को मिला प्रशिक्षण

हेडिंग ::: फोटो :::: 7 नोवा 3. प्रशिक्षण में मौजूद महिलाएं 7 नोवा 4. स्वनियोजन के गुर सिखाती जयंती होरोप्रतिनिधि, नोवामुंडी. प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी जयंती निम्मी होरो की अध्यक्षता में स्वयंसेवी महिलाओं की किसान भवन में बैठक हुई. जिसमें करीब 60 महिला समूह की सदस्यों को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार पर बेसिक प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

हेडिंग ::: फोटो :::: 7 नोवा 3. प्रशिक्षण में मौजूद महिलाएं 7 नोवा 4. स्वनियोजन के गुर सिखाती जयंती होरोप्रतिनिधि, नोवामुंडी. प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी जयंती निम्मी होरो की अध्यक्षता में स्वयंसेवी महिलाओं की किसान भवन में बैठक हुई. जिसमें करीब 60 महिला समूह की सदस्यों को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार पर बेसिक प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर महिला प्रसाद पदाधिकारी ने सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने से पूर्व आय-व्यय संधारण के लिए नियमित बैठक, लेखा-जोखा, रजिस्टरों के रख-रखाव व बचत करने की विधि के तकनीकी बारीकियां बतायी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायत व गांव स्तर पर रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए तिथि का निर्धारण करें.अब तक एनआरएलएम के तहत 38 सेल्फ ग्रुप की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. हालांकि केवल 6 महिला समूहों को ही रिवॉल्विंग फंड के रूप में 15-15 हजार रुपये की राशि मिली है. प्रशिक्षण में शामिल समिति की सदस्यों को चार दिवसीय ट्रेनिंग के लिए आरटीजीएस के द्वारा बैंक अकाउंट में दो से ढ़ाई हजार रुपये फंड दिया जायेगा. स्वनियोजन के लिए जेएसपीएल नामक संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रोजगार के लिए महिला समूहों को बैंकों के द्वारा वित्त पोषण दिया जायेगा. ज्ञात हो कि नोवामुंडी में कुल 115 सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं.

Next Article

Exit mobile version