पौधे रोप कर बच्चों ने किया कविता पाठ (फोटो : उमा.)

फ्लैग::: बावनगोड़ा के विद्या सागर उच्च विद्यालय में मुस्कान का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबावगनगोड़ा स्थित विद्या सागर उच्च विद्यालय में तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से पौधारोपण किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा वर्मा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे रोपे. तत्पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:05 PM

फ्लैग::: बावनगोड़ा के विद्या सागर उच्च विद्यालय में मुस्कान का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबावगनगोड़ा स्थित विद्या सागर उच्च विद्यालय में तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से पौधारोपण किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा वर्मा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे रोपे. तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण से संबंधित कविताएं प्रस्तुत की. पौधे संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये. इस अवसर पर प्रतिभा वर्मा ने पौधारोपण की आवश्यकता और जीवन के लिए वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. समाजसेवी विनोद कुमार शर्मा ने वृक्षों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाने की अनिवार्यता पर बल दिया. कार्यक्रम में स्कूल इको क्लब के सदस्य छात्र-छात्राएं, संस्था के बबलू चौबे, राजकुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे. यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version