पटमदा : डायन बताकर पति-पत्नी की पिटाई
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटमदा के महुलरोड दुबारडीह गांव में डायन बताते हुए कुछ लोगों ने घर में घुस कर पति-पत्नी की पिटाई कर दी. घायल महिला मसौरी टुडू ने पटमदा थाना में सुकूलाल टुडू उर्फ हर टुडू तथा उसके दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना 15 जून […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटमदा के महुलरोड दुबारडीह गांव में डायन बताते हुए कुछ लोगों ने घर में घुस कर पति-पत्नी की पिटाई कर दी. घायल महिला मसौरी टुडू ने पटमदा थाना में सुकूलाल टुडू उर्फ हर टुडू तथा उसके दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना 15 जून की है. दर्ज मामले के मुताबिक हर टुडू की पत्नी की तबीयत खराब रहती है. हर टुडू को शक है कि मसौरी टुडू ने उसकी पत्नी की तबीयत खराब की है. डायन का संदेह करते हुए हर टुडू तथा उसके दामाद घर पर आये और मारपीट करने लगे. पति राजेन टुडू बचाने आया, तो उसे भी पीटा गया. कहा गया है कि बीमार रहने के कारण हर टुडू पत्नी को झांड़ फूंक के लिए बोकारो ले गया. पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.