पोटका : छह शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा
संवाददाता, जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के छह बीएलओ सह पारा शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है. 14 जून को नरपाप को लेकर चल रहे विशेष अभियान के दिन उक्त सभी छह बीएलओ सह पारा शिक्षक को कोल्हान आयुक्त अरुण ने औचक निरीक्षण के दौरान बूथ पर अनुपस्थित पाया […]
संवाददाता, जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र के छह बीएलओ सह पारा शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है. 14 जून को नरपाप को लेकर चल रहे विशेष अभियान के दिन उक्त सभी छह बीएलओ सह पारा शिक्षक को कोल्हान आयुक्त अरुण ने औचक निरीक्षण के दौरान बूथ पर अनुपस्थित पाया था. शो-कॉज कर सभी शिक्षकों से जवाब मांगा था, लेकिन उनका जवाब भ्रामक और असंतोषजनक पाया गया. इन्हें चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में लापरवाही बरती या कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये तो उन्हें चयनमुक्त कर दिया जायेगा. 14 जून को जो अन्य बीएलओ अनुपस्थित पाये गये थे. उनकी भी समीक्षा की जा रही है. ऐसे शिक्षकों पर कभी भी गाज गिर सकती है. 12 जुलाई को लगेगा विशेष शिविर नरपाप को लेकर विशेष शिविर 12 जुलाई को लगेगा. विशेष अभियान के दिन अनुपस्थित पाये जाने पर निविदा कर्मियों की सेवा समाप्त और अस्थायी कर्मियों को निलंबित किया जा सकता है. पोटका के इन बीएलओ सह पारा शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा नाम — बूथ नंबर राजेश मंडल : 48 अमिताभ मंडल : 49 अनूप कुमार मंडल: 50 प्रवीर कुमार पाल : 80 रोहित सिंह सरदार : 81 अब्दुल हमीद : 133